छत्तीसगढ़ के धमतरी और रायगढ़ में दो और हाथियों की मौत हो गई. धमतरी में नन्हें हाथी के फंसने की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी जब तक पहुंचते तब तक नन्हें हाथी की मौत हो चुकी थी. पिछले कुछ दिनों से गरियाबंद मैनपुर से 21 हाथियों का दल धमतरी आया हुआ है, मोंगरी में हाथियों का झुंड दलदल क्षेत्र से जब होकर गुजर रहा था तो 15 जून को वो इसमें फंस गया उसे निकालने की कोशिश की गई लेकिन अधिक गहराई में फंसने की वजह से मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.
धमतरी के डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि उरपुटी गांव के दलदल में एक नन्हें हाथी की फंसकर मौत हो गई. नन्हें हाथी के दलदल में फंसने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन जब तक नन्हें हाथी का रेस्क्यू किया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल नन्हें हाथी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
2 wild #elephants were found dead in Raigarh and Dhamtari, A male elephant got electrocuted in Raigarh, a calf died after getting stuck in marshland in Dhamtari.With this 5 tuskers have so far died in the state in last one week @ndtvindia @ndtv @GargiRawat @RandeepHooda pic.twitter.com/COSXhg5y2d
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 16, 2020
वहीं रायगढ़ में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गेरसा गांव में सिंचाई के लिए एक किसान ने अवैध बिजली ली थी, खुले तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई. पिछले एक सप्ताह में हाथियों के मारे जाने की यह पांचवीं घटना है. इससे पहले सरगुजा संभाग के गणेशपुर के जंगलों में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है. इन मामलों की भी जांच जारी है.
( धमतरी में सुभाष साहेब के इनपुट के साथ )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं