MP Train Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके कारण रेलवे के व्यस्तम दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो गई है. हादसे के बाद फिलहाल रेल यातायात बाधित हुआ है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं .
VIDEO | Good train derails on Delhi-Mumbai route near Ratlam, Madhya Pradesh. Details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/112mAqPvqw
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम यार्ड के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना रात 9:45 मिनट की है. मालगाड़ी ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रही थी. इसी दौरान रतलाम में घटला के निकट मालगाड़ी के दो डब्बे बेपटरी हो गए.
इनमें से एक डिब्बा पूरी तरह पलटी खा गया. हादसे के बाद दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित हो गया है. रतलाम रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ट्रैक को चालू करने का कार्य शुरू किया गया है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं