Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए है तो कुछ बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलौंडी चौकी के पास का बताया गया है, वही पिटने वाला युवक आदिवासी समाज का है जिसे ग्राम के ही सरपंच और सचिव से जुड़े लोगों ने सिर्फ इस बात पर पीटा क्योंकि युवक धर्मेंद्र कोल, पीएम आवास और शौचालय को लेकर शिकायत दर्ज करवाने उनके पास जा पहुंच था. खास बात ये है जिस पुलिस के दम पर लोग खुद को महफूज समझते हैं, उसी पुलिस का एक कांस्टेबल और उसके सहयोगी भी पिटाई में शामिल थे. सरकारी कामों को अंजाम देने वाले पंचायत सचिव कुंज बिहारी, सहायक सचिव अमरेश राय और उनके साथ के लोगों भी युवक से जमकर मारपीट करते दिखे.
हालांकि पूरा मामला जैसे ही एसपी सुनील जैन के संज्ञान में आया, उन्होंने आरोपी पंचायत सचिव समेत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करवाया. इसके साथ ही पिटाई में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही का आदेश जारी किया गया है.
- ये भी पढ़ें -
* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स
लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं