विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2020

दूल्हे ने शादी के कार्ड पर लिखा 'I Support CAA', कहा- मैं चाहता हूं कि लोग...

ये शख्स चाहता है कि लोग सीएए को समझें. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के प्रभात ने अपने शादी के कार्ड के पहले पन्ने पर ही 'आई सपोर्ट सीएए' लिखवाया. इस पर प्रभात का कहना है, 'मैं सीएए के बारे में जागरुकता फैलाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग सीएए के फैक्ट के बारे में समझे.'

दूल्हे ने शादी के कार्ड पर लिखा 'I Support CAA', कहा- मैं चाहता हूं कि लोग...
शादी के कार्ड पर सीएए, एनआरसी का समर्थन
मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश के एक शख्स ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने शादी के कार्ड पर 'I Support CAA' लिखवाया. ये शख्स चाहता है कि लोग सीएए को समझें. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के प्रभात ने अपने शादी के कार्ड के पहले पन्ने पर ही 'आई सपोर्ट सीएए' लिखवाया. इस पर प्रभात का कहना है, 'मैं सीएए के बारे में जागरुकता फैलाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग सीएए के फैक्ट के बारे में समझे.'

सिर्फ यही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मोहित मिश्रा और सोनम पाठक ने भी कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया. ये जोड़ा  उत्तर प्रदेश स्थित संभल का है, जो 3 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन्होंने अपने शादी के लिए छपे कार्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में 'वी सपोर्ट सीएए एंड एनआरसी' (हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं) छापवाया गया है.

पूरे शहरभर में उनकी शादी के कार्ड की चर्चा हो रही है. मोहित ने कहा, "हमें लगा कि हम अपनी शादी के कार्ड के जरिए इस बारे में जागरूकता फैला सकते हैं और यह लोगों की चर्चा का विषय बन गया है. लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पहल की सराहना कर रहे हैं."

सीएए कानून और प्रस्तावित एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है, जिसने प्रदेशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सीएए कानून को लागू किया है. इस प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

(इनपुट - आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com