विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा देने पर घिरी शिवराज सरकार, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से 5 बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिये जाने पर सियासत तेज.

बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा देने पर घिरी शिवराज सरकार, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने साधा निशाना
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से 5 बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिये जाने पर सियासत तेज है. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को के ऊपर जहां कांग्रेस हमलावर दिख रही है और इसे राजनीतिक छलावा बता चुकी है, वहीं अब धर्मगुरुओं की ओर से इस फैसले के खिलाफ आवाजें उठी लगी है. बाबाओं को मंत्री का दर्जा दिये जाने पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी हमला बोला है. 

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि सरकार उन लोगों को ऐसे स्टेटस प्रदान करती है, जो लोग सम्मानित होते हैं और जो आध्यात्मिक रूप से लोगों की मदद करते हैं. मगर सरकार अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ऐसे लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा दे रही है, जिसे लोग जानते तक नहीं. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पांच हिंदू धर्म गुरुओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है. ये धर्म गुरु हैं नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कंप्यूटर बाबा, भैयू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत. इन सभी को नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए गठित विशेष समिति में 31 मार्च को शामिल किया गया है. 

मध्य प्रदेश: कंप्यूटर बाबा समेत इन 5 संतों को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, कांग्रेस बोली- ये राजनीतिक छलावा है

विपक्षी कांग्रेस ने इन संतों की धार्मिक अपील का फायदा उठाने की कोशिश करने के लिए सरकार की आलोचना की. कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इसे धर्मगुरुओं के नाम पर राजनीतिक नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने नर्मदा संरक्षण की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि इन संतों को इस बात का निरीक्षण करना चाहिए कि आखिर राज्य सरकार ने 6 करोड़ रुपये के पौधे कहां लगाए हैं, जैसा वह दावा करती है. 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने कहा कि यह एक राजनीतिक छलावा है. वोटों को पाने के लिए शिवराज सिंह का षडयंत्र है. ये सारा कुछ वोट पाने की खातिर किया जा रहा है. इसके अलावा, कांग्रेस के राज बब्बर ने कहा कि शिवराज चौहान की कमजोरी नजर आ रही है. यूपी में सीएम भगवाधारी बने. इसलिए अब वह चाह रहे हैं कि बाबाओं के सहारे चुनाव जीत जाएं, जो असंभव है. उन्होंने कहा कि चुनावी वैतरनी बाबाओं के भरोसे मध्य प्रदेश में पार नहीं होगा. 

VIDEO: प्राइम टाइम : क्या बाबा को राज्य मंत्री बनाना ठीक है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com