विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

छत्तीसगढ़ में माननीयों की बढ़ी सैलरी, मंत्रियों को हर महीने मिलेंगे 1 लाख 90 हजार

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन मंगलवार मंत्री और विधायकों के लिये मंगलदायक रहा. दरअसल विधानसभा में माननीयों के वेतन बढ़ाने वाला विधेयक विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित हो गया.

छत्तीसगढ़ में माननीयों की बढ़ी सैलरी, मंत्रियों को हर महीने मिलेंगे 1 लाख 90 हजार
विधानसभा में माननीयों के वेतन बढ़ाने वाला विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया
रायपुर:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन मंगलवार मंत्री और विधायकों के लिये मंगलदायक रहा. दरअसल विधानसभा में माननीयों के वेतन बढ़ाने वाला विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया. विधेयक पास होने के बाद अब मंत्रियो और विधायको को बढ़ा हुआ वेतन भत्ता  मिलेगा.मुख्यमंत्री को 50 हजार का वेतन मिलेगा इसके साथ में 80 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में, और 2500 डेली एलाउंस मिलेगा. मतलब मुख्यमंत्री को अब कुल 205000 वेतन और भत्तों के रूप में मिलेगा.

मंत्री का वेतन 45 हजार होगा,70 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2500 रुपये डेली अलाउंस मिलेगा. कुल 190000 मन्त्री को हर माह मिलेंगे.विधानसभा अध्यक्ष को 32 हजार वेतन, 73 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और 3 हजार डेली एलाउंस मिलेगा. कुल 1 लाख 95 हजार प्रतिमाह मिलेगा. विधानसभा उपाध्यक्ष को 28 हजार वेतन 68 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 2800 प्रतिदिन का भत्ता,कुल 1लाख 80 हजार रुपये मिलेगा.

नेता प्रतिपक्ष को 30 हजार वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार, दैनिक भत्ता 3 हजार, कुल मिला कर 1 लाख 90 हजार मिलेगा.विधायको को 20 हजार वेतन, 55 हजार निर्वाचन भत्ता, टेलीफोन भत्ता 10 हजार दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये ,चिकित्सा भत्ता 15 हजार रुपय. कुल 1 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

Video : जरूरी मुददों से ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी को बनाया जा रहा निशाना; कांग्रेस का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com