विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

Facebook पर लड़की बना इंजीनियरिंग स्टूडेंट, हत्थे चढ़ा तो पुलिस ने FB पर लिखवाया- मैं कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल हैंडल कर रहा था. फर्जी प्रोफाइल को उसने निशा जिंदल नाम दिया था.

Facebook पर लड़की बना इंजीनियरिंग स्टूडेंट, हत्थे चढ़ा तो पुलिस ने FB पर लिखवाया- मैं कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं
रायपुर पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निशा जिंदल के नाम से चला था फेसबुक
आरोपी रवि इंजीनियरिंग का स्टूडेंट
कई प्लेटफॉर्म्स पर बनाई फर्जी आईडी
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल हैंडल कर रहा था. फर्जी प्रोफाइल को उसने निशा जिंदल नाम दिया था. फेसबुक पर उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. पुलिस ने इस फेसबुक अकाउंट की पड़ताल शुरू की और आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए जल्द ही इसे हैंडल करने वाले शख्स तक पहुंच गई. पुलिस को पता चला कि रवि नाम का शख्स इसे ऑपरेट कर रहा था. वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट है.

निशा जिंदल की प्रोफाइल पिक्चर में रवि ने एक लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. बायो में लिखा था, 'मैं अपनी प्यारी राजकुमारी बेटी के बिना कुछ भी नहीं हूं.' रवि को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी फर्जी आईडी पर उसकी तस्वीर शेयर करवाई और कैप्शन में लिखवाया, 'मैं पुलिस कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं.' जानकारी मिली है कि रवि ने कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी फर्जी आईडी बनाई है.

IAS अफसर प्रियंका शुक्ला ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया, 'साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस फेसबुक यूजर “निशा जिंदल” को गिरफ्तार करने पहुंची तो पता चला कि 11 साल से इंजीनियरिंग पास नहीं कर पा रहे “रवि” ही वास्तव में “निशा”हैं!  “निशा” के 10,000 फॉलोवर्स को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई!'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया, 'किसी भी धोखेबाज को बख्शा नहीं जाएगा. अब उन तत्वों के बारे में खुलासा करते हैं, जो गुमराह करने का मकसद रखते हैं. अच्छा काम किया रायपुर पुलिस.' पुलिस रवि द्वारा बनाए गए अन्य फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में पता लगा रही है.

VIDEO: उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने कराई अनोखी शादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: