
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में रैली को संबोधित किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में रैली को किया संबोधित
मंदसौर गोलीकांड में मृत लोगों के परिजनों से भी मिले राहुल
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल पर साधा निशाना
राहुल ने अपने 45 मिनट के भाषण में कहा "चाहे जो हो मैं वादा करता हूं, हमारी सरकारी बनते ही दसवें दिन किसानों को कर्ज माफी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा "क्या यहां कोई कह सकता है कि मोदी जी ने नौकरी दी? मेक इन इंडिया असफल रहा, सब कुछ मेड इन चायना है और हमारे प्रधानमंत्री उनके साथ गुजरात में झूला झूलते हैं. हमारी सरकार बनी तो हम मेड इन मंदसौर बनाएंगे.''
राहुल के सवाल पर सरकार ने जवाब के बजाए सवाल दागा. मध्यप्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग राहुल गांधी के भाषण को स्क्रिप्टेड बताते हुए उसकी तुलना थ्री ईडियट्स के चतुर से की, जो किसी दूसरे का भाषण पढ़ता था. सारंग ने कहा कि ''जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की बात शिवराज सरकार पहले से कर रही है और उस पर काम चल रहा है, उसे ही राहुल अपने भाषण में कह रहे हैं. सारंग ने कहा कि भाषण के दौरान एक मोबाइल फोन दिखाकर राहुल ने कहा कि मोदी के मोबाइल में मेड इन चीन होता है. अगली बार जब वे यहां आएंगे तो मोबाइल पर लिखा होगा मेड इन मंदसौर. लेकिन वे यह बताएं कि आज तक वे ऐसी कोई चीज क्यों नहीं बनवा पाए जिस पर मेड इन अमेठी लिखा हो?''
यह भी पढ़ें : मंदसौर में राहुल गांधी की रैली, चुनावी सियासत के केंद्र में किसान
राहुल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैली के हफ्ते भर बाद मंदसौर आए. पिछले साल 6 जून को ही पुलिस ने फसलों की वाजिब कीमत की मांग को लेकर हिंसक हो चुके किसान आंदोलन में गोलियां चलाई थीं, जिसमें पांच किसानों की मौत हुई थी. एक ने लाठीचार्ज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
VIDEO : किसानों से 10 दिन में कर्ज माफी का वादा
कांग्रेस की रैली को नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं