विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

Coronavirus: इंदौर की घटना से दुखी हुए मशहूर शायर राहत इंदौरी, कहा- शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore Coronavirus Incident) में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई बदसलूकी और उनपर हुए पथराव पर मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) ने भी दुख जताया है.

Coronavirus: इंदौर की घटना से दुखी हुए मशहूर शायर राहत इंदौरी, कहा- शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई
राहत इंदौरी ने घटना पर दुख जताया है. (फाइल फोटो)
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore Coronavirus Incident) में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई बदसलूकी और उनपर हुए पथराव पर मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) ने भी दुख जताया है. एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'दोस्तों कल जो हमारे शहर में वाक्या पेश आया, उसकी वजह से यकीन मानिए कि सारे मुल्क के लोगों के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई, शर्मसारी हुई. ये लोग जो आपके मुहाफिज हैं, आपके साथी थे, आपके मुआविन थे. आपकी हालत, आपकी तबियत देखने आए थे.'

राहत इंदौरी ने आगे कहा, 'उनके साथ जो आपने सलूक किया, पूरा हिंदुस्तान हैरत में है कि ये जो इंदौर शहर इतना पढ़ा-लिखा, इतना तमीजों वाला, इस शहर को क्या हो गया. किसकी नजर लग गई. किन अफवाहों में आप घिर गए. खुदा के लिए सोच-समझकर कदम उठाएं. वो जो आपके पास आ रहे हैं, आपकी मदद के लिए आ रहे हैं. डॉक्टर, हेल्थ ऑफिसर, पुलिस, ये सब हमारे मददगार हैं. इनकी मदद आप अगर करेंगे तो वक्त कल हमारी मदद करेगा. शुक्रिया.'

बताते चलें कि इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट और पथराव का मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है. वहां पर स्वास्थ्य महकमे की टीम COVID-19 स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी. कथित तौर पर इसी बात पर स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ा और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव कर दिया. बाद में पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले, सोमवार को रानीपुरा इलाके में COVID-19 की जांच में जुटी टीम ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उनपर थूका गया.

इंदौर : PM मोदी की हिदायत के बावजूद COVID-19 की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य योद्धाओं को दौड़ाकर मारा, देखें VIDEO

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com