विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

MP: बेटी के इलाज में बिक गया जमीन-जायदाद, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

पिता को घर में राशन लाने के लिए खून तक बेचना पड़ा. बाद में बच्चों के स्कूल से फीस नहीं जमा होने पर नोटिस आने लगा तो प्रमोद गुप्ता टूट गए और आत्महत्या कर ली.

MP: बेटी के इलाज में बिक गया जमीन-जायदाद, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
प्रतिकात्मक तस्वीर
सतना (एमपी):

मध्यप्रदेश के सतना में आर्थिक तंगी और बेटी के इलाज से परेशान पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पांच साल पहले बेटी सड़क हादसे के बाद चलने-फिरने में असमर्थ हो गई, पिता ने सब कुछ बेचकर बेटी का इलाज कराया, लेकिन वो ठीक नहीं हो पाई. बिटिया मेधावी थी, बिस्तर से ही लेटकर हाईस्कूल में मेरिट में जगह बनाई. जिला प्रशासन ने उसे सम्मानित भी किया, लेकिन इसके बाद कोई मदद नहीं मिली.

सतना शहर में ट्रांसपोर्ट नगर निवासी प्रमोद गुप्ता की बिटिया अनुष्का और भाई उदय सड़क हादसे का शिकार हुए, दोनों की जान बच गई, लेकिन अनुष्का की रीढ़ की हड्डी टूटने से वो दिव्यांग हो गई. पिता ने दोनों के इलाज के लिए पूरी जमापूंजी खर्च कर दी. कर्ज चुकाने के लिए जमीन जायदाद तक बेच दी, अनुष्का ने भी हार नहीं मानी और हाई स्कूल में टॉप किया. सतना जिला प्रशासन ने 2 मई 2022 को अनुष्का को सम्मानित किया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया, लेकिन फिर किसी ने सुध नहीं ली.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिता अष्युमान कार्ड और दूसरी सुविधाओं के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटता रहा, भुखमरी की कगार पर पहुंच गया. यहां तक कि घर में राशन लाने के लिए पिता को खून तक बेचना पड़ा. बच्चों के स्कूल से फीस नहीं जमा होने पर नोटिस आने लगा तो प्रमोद गुप्ता टूट गए और आत्महत्या कर ली.

सतना में तैनात डीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि घर से सुबह 4 बजे दुकान पर जाने के लिए निकले थे, जब सुबह 8-9 बजे फोन नहीं लगा तो घर वालों ने इन्हें ढूंढना शुरू किया, तब इन्हें आत्महत्या की जानकारी मिली. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:

MP: शहडोल के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, कई ट्रेनें रद्द

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने बाप-बेटे को बेरहमी से पीटा, दो पुलिस वाले लाइन हाजिर

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मध्य प्रदेश: छतरपुर में ट्रेन के बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी
MP: बेटी के इलाज में बिक गया जमीन-जायदाद, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
BJP अध्‍यक्ष नड्डा कल छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभाएं और रोड शो, कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे PM मोदी के 'मन की बात'
Next Article
BJP अध्‍यक्ष नड्डा कल छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभाएं और रोड शो, कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे PM मोदी के 'मन की बात'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com