विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2018

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुन-चुन कर किए हमले, बोले- विकास में उनके 30 साल पर भारी हैं BJP के 4 साल

मध्य प्रदेश को विकास कार्यो की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तरकश से एक-एक तीर निकालकर कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुन-चुन कर किए हमले, बोले- विकास में उनके 30 साल पर भारी हैं BJP के 4 साल
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
इंदौर: मध्य प्रदेश को विकास कार्यो की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तरकश से एक-एक तीर निकालकर कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जो काम चार साल में किए, उसे पूरा करने में कांग्रेस सरकार को 30 साल लग जाते. प्रधानमंत्री ने शनिवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मोहनपुरा में वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण और इंदौर में स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह तथा विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद, शहरों का बेहतर विकास न होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की विकास योजनाओं के कारण कांग्रेस की वोट बैंक की परंपरा खत्म हो रही है.

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी के बयान से प्रभावित कांग्रेस के कार्यकर्ता ने पकौड़ा बेचकर कमाए लाखों, पार्टी ने दी धमकी

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर के नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर कांग्रेस पर हमले बोले. उन्होंने देश की विकास रफ्तार धीमी होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के काल में आवास योजनाएं कैसे बना करती थी, उनका नामकरण कैसे होता था, यह देश का बच्चा बच्चा जानता है, बीते चार साल में आवास बनाने के काम में तेजी आई है, चार साल में जितने मकान बने हैं, उतने 30 सालों में बनते. " मोदी ने आगे कहा कि, यह देष के लोग जानते है कि, 'शहरों की विकास की रफ्तार कैसी थी. कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार ने जहां 10 साल में 95000 करोड़ रुपये दिए, वहीं बीते चार साल में 430000 करोड़ की राशि दी गई. सड़कों, बिजली और अन्य सुविधाओं का शहरों में क्या हाल था, यह किसी से छुपा नहीं है.'

यह भी पढ़ें: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- योग ने दुनिया को 'इलनेस' से 'वेलनेस' का रास्ता दिखाया, 10 बड़ी बातें

मोदी ने इशारों-इशारों में राज्य में कांग्रेस के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को बुजुर्गो से पूछना चाहिए कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब राज्य का क्या हाल था.  इससे पहले राजगढ़ में उन्होंने कहा कि देश पर लंबे समय तक शासन करने वाले दल ने देशवासियों के सामर्थ्य को ही नहीं समझा. उन्होंने कहा, "बीते चार वर्षो में वर्तमान सरकार ने कभी निराशा और हताशा की बात नहीं की, हम संकल्प लेकर आगे बढ़ने की बात करते हैं, कई दशकों तक शासन में रहने वाला दल हताशा और निराशा की बात करता था, क्योंकि उन्होंने इस देश की जनता के सामर्थ्यको ही नहीं समझा."

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के उद्धाटन के 20 दिन के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस से ढाई करोड़ का सामान चोरी

मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, "जो लोग देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है, यही कारण है कि वे जमीन से कट गए हैं, इस देश में सिर्फ एक परिवार को महिमा मंडित करने का काम किया गया और महान सपूतों को भुला दिया गया." प्रधानमंत्री मोदी ने बीते चार साल में देश के विभिन्न वर्गो के लिए किए गए कार्यो का ब्योरा दिया और बताया कि गरीबों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं, महिलाओं को उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर व चूल्हे दिए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं, उनकी आय नहीं

मोदी ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यो की भी सराहना की. इसके साथ ही सिंचाई रकबे में हुई बढ़ोत्तरी और कृषि विकास दर का भी जिक्र किया. मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा भूमि सुधार के लिए किए गए कार्यो का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर मोदी की महात्मा गांधी से तुलना की। उन्होंने कहा कि गांधी के कहने पर लोगों ने स्वदेशी आंदोलन सहित अन्य आंदोलनों का साथ दिया था और अब प्रधानमंत्री के आह्वान पर समर्थ लोगों ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ दी है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- एक परिवार के महिमामंडन में महान सपूतों को भुला दिया गया

प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. विमानतल पर मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से राजगढ़ के मोहनपुरा डेम हेलीपेड पहुंचे, मोहनपुरा वृहद सिचाई परियोजना का डिजिटल लेाकार्पण किया. प्रधानमंत्री मोदी मोहनुपरा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर इंदौर पहुंचे, जहां नेहरू स्टेडियम स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल हुए तथा विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. वे इंदौर विमानतल से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए.

VIDEO: बोले पीएम मोदी- किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य, अब बिचौलिये नहीं करेंगे हकमारी
इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहरों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे. 
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com