विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2019

दिग्विजय सिंह ने IAF की बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मांगे सबूत, कहा- सैटेलाइट से मिल जाती है सभी तस्वीरें

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लौटाने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बधाई देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि खान को अब 'बहादुरी' दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी सरगनाओं को भारत के हवाले कर देना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने IAF की बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मांगे सबूत, कहा- सैटेलाइट से मिल जाती है सभी तस्वीरें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह. (फाइल तस्वीर)
इंदौर:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शनिवार को केंद्र सरकार से भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के सबूत मांगे हैं. भारतीय वायुसेना (IAF) ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हमलों में करीब 200-300 आतंकी ढेर हो गए. राज्यसभा सांसद सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की हालिया कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं. लेकिन खुले स्थान पर हुए किसी भी घटनाक्रम के बारे में सैटेलाइट तकनीकी के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं. लिहाजा अमेरिका की सरकार ने ओसामा बिन लादेन के बारे में जिस तरह विश्व के सामने सबूत पेश किये थे, (पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में) उस तरह का प्रमाण हमें (भारत सरकार) भी देने चाहिए.'

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लौटाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि खान को अब 'बहादुरी' दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी सरगनाओं को भारत के हवाले कर देना चाहिए. दिग्विजय ने मीडिया से कहा, 'मैं पाकिस्तान के माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बात के लिये बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छे पड़ोसी होने का नया रास्ता दिखाया और भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी को हमें वापस लौटा दिया, लेकिन अब उन्हें बहादुरी दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे कुख्यात आतंकवादियों को भी हमें सौंप देना चाहिए.'

सुषमा स्वराज के भाषण के एक दिन बाद OIC ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर साधा निशाना

साथ ही दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खान की अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं के मंसूबे थे कि अभिनंदन की स्वदेश वापसी के एवज में हिंदुस्तान के साथ 'सौदेबाजी' की जानी चाहिए थी. दिग्विजय ने कहा, 'इस सौदेबाजी के बगैर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर को लौटाये जाने के कारण पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके देश में काफी बयानबाजी की गई है.'

पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को झेलनी पड़ी थी ऐसी प्रताड़ना, भारत आने पर किया खुलासा: सूत्र 

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कन्याकुमारी में कहा था कि 'मुंबई पर 26/11 आतंकी हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने इसमें अड़ंगा लगाया.' इस बारे में पूछे गये सवाल पर दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया, 'मैं इतना ही कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी जी से बड़ा झूठा व्यक्ति हमने अब तक नहीं देखा है.'

कुमारस्वामी ने आतंकवादी हमले को लेकर उठाए सवाल, बोले- यह अब क्यों हो रहे हैं, एच डी देवगौड़ा के समय क्यों नहीं हुए?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं की मानसिकता को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कथित तौर पर 'प्रो-पाकिस्तानी' बताये जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'विजयवर्गीय का बयान मैं पिछले कुछ दिनों से पढ़ रहा हूं. वह मुझे भटके हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.'

(इनपुट- भाषा)

पीएम मोदी बोले- अगर हमारे पास राफेल होते तो..., राहुल गांधी ने भी किया पलटवार

VIDEO- भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन में अब आगे क्या होगा?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com