मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के नयाखेरा ग्राम में संचालित शाला परिसर से आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला गरमाता जा रहा है. कुछ दिन पहले यहां के प्रधानाध्यापक का आंगनबाड़ी सहायिका के साथ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, निवाड़ी में कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय के पास ग्राम नयाखेरा के एक विद्यालय से प्रधानाध्यापक सियाराम अहिरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो ने शिक्षा विभाग समेत हर किसी को हैरान कर दिया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में किए गए आपत्तिजनक कृत्य के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा आपत्तिजनक वीडियो में दिख रही आंगनबाड़ी सहायिका को भी तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
धार : लोन एजेंट के साथ लूट, बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, छीन ले गए रुपयों से भरा बैग
विद्यालय में पिछले काफी समय से आपत्तिजनक काम होने की शिकायतें लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की जा रही थी और जब सोशल मीडिया पर विद्यालय का ये वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसे देखते हुए बुधवार को लोगों ने कुलुवा-नयाखेरा मार्ग पर जाम लगाकर आपत्तिजनक वीडियो में दिख रहे प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. लोगों द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर विधायक अनिल जैन, तहसीलदार के साथ गांव पहुंचे, जहां विधायक ने लोगों से कहा कि शिक्षा के मंदिर में किया गया इस तरह का आपत्तिजनक कृत्य बेहद शर्मनाक है और इसीलिए प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है.
मध्य प्रदेश में आदिवासी पर पेशाब करने वाले आरोपी के घर पहुंचा बुलडोजर
वहीं कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई है. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. वहीं विवादति वीडियो में नज़र आ रही महिला को महिला एवं बाल विकास विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं