विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

MP News: Honeytrap मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और एक अन्य का VIDEO हुआ वायरल

मध्यप्रदेश के हनीट्रैप (MP Honey Trap) मामले में जारी एसआईटी की जांच के बीच एक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता के करीबी के जारी हुए वीडियो ने सियासत में हलचल ला दी है.

MP News: Honeytrap मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और एक अन्य का VIDEO हुआ वायरल
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के हनीट्रैप (MP Honey Trap) मामले में जारी एसआईटी की जांच के बीच एक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता के करीबी के जारी हुए वीडियो ने सियासत में हलचल ला दी है. वहीं, एसआईटी (SIT) पांचों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. राज्य के हनीट्रैप (Honeytrap) मामले में एसआईटी अब भोपाल-इंदौर के बाहर इस गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है, जहां पकड़ी गई महिलाओं को इंदौर से भोपाल लाया गया, वहीं इनमें से एक महिला को सागर ले जाया गया है. उस महिला को फार्म हाउस पर ले जाकर पूछताछ की गई, जहां उसका आना-जाना था. एक तरफ जहां एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट मामला : जांच के दायरे में साइबर सेल के सीनियर आईपीएस!

एक वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री का है तो अन्य हिंदूवादी संगठन के नेता के करीबी का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री को एक काफी कम उम्र की युवती के साथ अंतरंग संबंध स्थापित करते हुए दिखाया गया है.इस वीडियो की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है. एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उम्रदराज व्यक्ति एक युवती के साथ नजर आ रहा है. यह व्यक्ति हिंदूवादी संगठन के एक बड़े पदाधिकारी का करीबी बताया जा रहा है. ये दोनों वीडियो एक बात साबित करते हैं कि इन्हें पूर्व नियोजित तरीके से तैयार किया गया है. इन वीडियो में युवतियां और पुरुष साफ नजर आ रहे हैं.

हाई-प्रोफाइल हनी-ट्रैप रैकेट : मास्टरमाइंड की निगाहें टिकी थीं दिल्ली पर, नेताओं-अफसरों से अंतरंगता

बता दें कि इंदौर पुलिस ने एटीएस की मदद से पिछले दिनों हनीट्रैप गिरोह का खुलासा किया था. इस मामले में पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई. एसआईटी बनने के साथ ही विवादों में आ गई, क्योंकि एसआईटी प्रमुख को कुछ घंटों में ही बदल दिया गया. इतना ही नहीं साइबर सेल द्वारा गाजियाबाद में कार्यालय के लिए किराए का मकान लिए जाने के मामले में वर्तमान पुलिस महानिदेशक वीके सिंह और विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के बीच ठन गई है.

मध्‍यप्रदेश हनी ट्रैप मामले को लेकर पुलिस महकमे के दो शीर्ष अधिकारी आमने-सामने

हनीट्रैप की जांच करने में लगी एसआईटी के सूत्रों का दावा है कि अब तक जो वीडियो, कॉल डिटेल आदि सामने आए हैं, वह राज्य के नेता, नौकरशाह और अन्य के गठजोड़ का खुलासा करने वाले हैं. जांच के आगे बढ़ने पर कई बड़े राज खुल सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com