मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक तीन साल का बच्चा अपने पिता के साथ अपनी मां की शिकायत करने थाने पहुंच गया. बच्चे की शिकायत थी कि उसकी मां ने उसके जिद्द करने पर डांटा. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन साल के बच्चे को एक साइकिल और चॉकलेट गिफ्ट में दी.
पुलिस द्वारा मंगलवार को लड़के को गिफ्ट दिए जाने के बाद, राज्य के गृह विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में बच्चा पुलिस और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खुशी-खुशी साइकिल चलाता दिख रहा है.
बुरहानपुर: दीपावली से पहले मनी 'हमजा' की दिवाली...
— Home Department, MP (@mohdept) October 18, 2022
हमजा साइकिल और चॉकलेट पाकर हुआ प्रफुल्लित...
हमजा के माता-पिता ने गृह मंत्री @drnarottammisra की सहृदयता, सहिष्णुता, सद्भावना और मासूम हमजा के प्रति स्नेह का हृदय से आभार व्यक्त किया है...@proburhanpur#JansamparkMP pic.twitter.com/ivJCQiPdtu
बच्चा रविवार को बुरहानपुर के ददतलाई पुलिस चौकी में अपनी मां के खिलाफ सब-इंस्पेक्टर प्रियंका नायक से शिकायत करने पहुंचा था. बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा दावा कर रहा है कि उसकी मां ने उसके कैंडी 'चोरी' कर लिए. जिसे इंस्पेक्टर पेपर पर लिख रही हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि जब पुलिस अधिकारी ने बच्चे से शिकायत पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो उसने पेपर पर कुछ लाइनें खींच दीं.
बिना डांट फटकार के भी बच्चों को सिखाया जा सकता है अनुशासन, जानिए पेरेंटिंग टिप्स
लड़के के पिता का कहना है कि बच्चे ने नहाने के बाद माथे पर काला 'टीका' लगवाने से मना कर दिया था, जिस पर उसकी मां ने उसे डांटा था. इसके बाद बच्चा अपनी मां की पुलिस अधिकारी से शिकायत करने पर अड़ा हुआ था.
वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की. और उससे पूछा कि वह क्या चाहता है? इसके साथ ही बच्चे के लिए चॉकलेट और साइकिल भेजने का वादा किया.
मेरे पापा पुलिस में हैं, मार देगें गोली... बच्चे ने डांट पड़ने पर टीचर को दी धमकी, वायरल हुआ Video
कुछ पुलिसकर्मियों ने बाद में लड़के को गिफ्ट आइट्म दिए और उसे बताया कि मंत्री ने उसके लिए गिफ्ट भेजे हैं.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं