
MP Coronavirus Updates: कोरोना वॉरियर्स पर हमले रुक नहीं रहे हैं. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रामपुरिया गांव में एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स पर हमला हुआ है. यही नहीं, गांव वालों ने पुलिसवालों पर भी हमला किया और कई घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी की चाभी तक ले ली. अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. शराब बिकने की सूचना देते हुए रामपुरिया गांव के लोगों ने डायल 100 को बुलाया था. लेकिन जब डायल 100 की टीम गांव में पहुंची तो वहां कई ग्रामीण एक साथ खड़े हुए थे.
राजगढ़ में #LockdownExtended का पालन सुनिश्चित कराने गये @DGP_MP पुलिकर्मियों पर हमला @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @AbhayIndia @INCMP @ndtvindia #COVIDー19 #Immigration #COVID pic.twitter.com/dZz25YADIN
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 21, 2020
पुलिसवालों ने शराब पर कार्रवाई से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए मौके पर मौजूद पूर्व जनपद सदस्य रामबाबू सहित दो लोगों को सख्ती से समझाने की कोशिश की. इस पर ग्रामीण गुस्सा हो गए और उन्होंने डायल 100 का रास्ता रोक लिया और पुलिसकर्मियों सहित वाहन को बंधक बना लिया. करीब दो घंटे तक पुलिस की टीम को गांव में ही रोके रखा गया. बाद में जब खुजनेर थाने से पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने दोनों पुलिसकर्मियों को जाने दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं