मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी है. एक तरफ राज्य में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का रुख सरकार के प्रति हमलावर होता जा रहा है. शुक्रवार को शिवराज सरकार के कार्यकाल का एक महीने पूरा हुआ तो कांग्रेस ने ट्विटर के माध्यम से तीखा हमला किया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडर के जरिए कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार की एक महीने की उपलब्धियां. दो डॉक्टरों की मौत, दो इंस्पेक्टरों की मौत, नर्सों की मौत, व्यापारियों की मौत, 86 आम नागरिकों की मौत, 6 साल की मासूम से रेप, मौतों में इंदौर नंबर 1, किसान मंडी मे भटक रहा, करोड़ों का आटा घोटाला, हर तरफ़ जंगलराज..! इसके साथ कांग्रेस हैशटैग शिवराज पनौती का भी इस्तेमाल किया.
शिवराज की 1 माह की उपलब्धियां-
— MP Congress (@INCMP) April 24, 2020
- दो डॉक्टरों की मौत
- दो इंस्पेक्टरों की मौत
- नर्सों की मौत
- व्यापारियों की मौत
- 86 आम नागरिकों की मौत
- 6 साल की मासूम से रेप
- मौतों में इंदौर नंबर 1
- किसान मंडी मे भटक रहा
- करोड़ों का आटा घोटाला
- हर तरफ़ जंगलराज..!#ShivrajPanauti
\ इसके साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि जनता ने जिस व्यक्ति को पराजित किया वो पैसे का दम पर फिर कुर्सी पर बैठ गया. शिवराज जी,लोकतंत्र की इस खरीददारी पर शर्म तो आती नहीं होगी..?
जनता ने जिस व्यक्ति को पराजित किया वो पैसे का दम पर फिर कुर्सी पर बैठ गया..!
— MP Congress (@INCMP) April 24, 2020
शिवराज जी,
लोकतंत्र की इस खरीददारी पर शर्म तो आती नहीं होगी..?#ShivrajPanauti
शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी हमलावर रुख अपनाया और ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, मध्यप्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग किट की कमी को आप पूरा नहीं कर पा रहे हो. प्रदेश क्या उम्मीद करें आपसे. आप सरकार चला रहे हो सर्कस.
बता दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 1,846 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 से शुक्रवार को सात और मरीजों की मौत हुई है. उसमें बताया गया है कि उज्जैन चार में, भोपाल में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में अभी तक सबसे अधिक 55 लोगों की मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 11, भोपाल में नौ, देवास और खगरोन में छह-छह, छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं