विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

MP में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, बायोडाटा लेकर पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता

टिकट मांगने वालों की भीड़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के घिर गए. हर हाथ में एक बॉयोडाटा की फाइल और उसे किसी तरह बड़े नेताओं तक पहुंचाने की जद्दोजहद करते कांग्रेस के कार्यकर्ता दिखे. मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला तक के कार में बायोडाटा पहुंच जाए.

MP में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, बायोडाटा लेकर पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता
दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक

नई दिल्ली: राजस्थान और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन जारी है. कांग्रेस मुख्यालय पर आज 140 सीटों के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की खबर लगते ही एमपी और राजस्थान से कार्यकर्ता अपने बायोडाटा लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए.

टिकट मांगने वालों की भीड़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के घिर गए. हर हाथ में एक बॉयोडाटा की फाइल और उसे किसी तरह बड़े नेताओं तक पहुंचाने की जद्दोजहद करते कांग्रेस के कार्यकर्ता दिखे. मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला तक के कार में बायोडाटा पहुंच जाए. इसके लिए काफी देर तक धक्कामुक्की चलती रही.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर थी. लेकिन टिकट मांगने वाले राजस्थान और बिहार तक से आए थे. राजस्थान के बूंदी विधानसभा से टिकट मांगने आए डॉ. डीके मेघवाल ने एक किताब की शक्ल में अपना बायोडाटा छपवाया है. वो इस भीड़ में केसी वेणुगोपाल के कार के अंदर तक इनका ये बुकलेट पहुंच गया है. चुनावी मौसम में हर राजनीतिक कार्यकर्ता कोशिश करता है कि उसे टिकट मिले. वो इसी टिकट की आस में पांच साल तक जमीन पर पार्टी के लिए काम भी करता है.

ये भी पढ़ें:- 
हमास के 5000 रॉकेट दागने से शुरू हुए इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में अब तक 300 से ज्यादा की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com