विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2019

MCU में छात्रों ने दो शिक्षकों पर लगाया जातिगत नफरत फैलाने का आरोप, हटाने की मांग को लेकर अड़े

प्रशासन के समझाने पर भी जब ये छात्र नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई.

MCU में छात्रों ने दो शिक्षकों पर लगाया जातिगत नफरत फैलाने का आरोप, हटाने की मांग को लेकर अड़े
विश्वविद्यालय ने इस मामले में जांच के लिये एक समिति बनाई है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो शिक्षकों पर छात्रों ने जातिगत नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में एडजंक्ट फैकल्टी प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार वहां का माहौल खराब कर रहे हैं. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुरुवार को भी धरना दिया था और तोड़फोड़ की. शुक्रवार को भी कुलपति के कार्यालय के बाहर छात्र धरने पर बैठे थे. प्रशासन के समझाने पर भी जब ये छात्र नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई. 

छात्रों का आरोप है कि प्रशासन के निर्देश पर आई पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को घसीटकर पांचवीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर उतारा. पुलिस के आने को लेकर कुछ देर तक यूनिवर्सिटी में हंगामे की स्थिति रही. हंगामे के दौरान 3 छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा. विश्वविद्यालय ने इस मामले में जांच के लिये एक समिति बनाई है, जो 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com