विज्ञापन
This Article is From May 19, 2018

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर कई गांवों में करेगा अंधकार, सताएगी गर्मी!

सतना के जिला प्रशासन ने राजनाथ सिंह के हेलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए दर्जन भर गांवों की बिजली सप्लाई कटवा दी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर कई गांवों में करेगा अंधकार, सताएगी गर्मी!
अखबारों में प्रकाशित किया गया विज्ञापन.
भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना के जिला प्रशासन ने राजनाथ सिंह के हेलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए दर्जन भर गांवों की बिजली सप्लाई कटवा दी. तर्क दिया जा रहा है कि जहां गृहमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा वहां से 11 केवी की दो लाइनें निकली हैं, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर सप्लाई बंद की गई है.

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्थानीय अखबारों में विज्ञापन जारी कर कहा है कि गृहमंत्री के कोठी नगर आगमन पर हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए चयनित स्थान के पास से गुजर रही 11 केवी राजीव गांधी फीडर गुलुआ और 11 केवी पम्प फीडर गुलुआ में 19 मई को दोपहर चार बजे से 20 मई की शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी. इसके लिए कंपनी ने खेद भी जताया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 मई को सतना जिले के कोठी में शहीद ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: