देश के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रदेश के देवास शहर के एबी रोड पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर लोगों पर जुर्माना किया जा रहा था, इसी दौरान बिना मास्क पहने एक महिला जागृति माधवानी मिश्रा स्कूटी से निकलकर जा रही थी. मास्क नहीं पहनने को लेकर महिला की प्रशासन की टीम से बहसबाज़ी हो गई. स्कूटी सवार महिला को प्रशासन की टीम के मास्क देने के साथ फूल भेंट किया, जिसके बाद चालान काटने की बात कही तो महिला भड़क गई.चालान नहीं कटाने को लेकर उसने मौके पर मौजूद एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
मैडम देवास में बगैर मास्क निकली प्रशासन ने फूल देकर टोका तो बहस करने लगीं,चालान कटा तो भड़क गईं, महिला पुलिसकर्मी जब पकड़ने गई तो उसे जोरदार धक्का दे दिया बाद में दूसरी पुलिसकर्मी ने भी सीधे चप्पल तान दी! #MaskUpIndia #Omicron #COVID19 @alok_pandey @manishndtv @GargiRawat pic.twitter.com/YZJuqpK5My
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 28, 2021
महिला का कहना था कि आप लोग अचानक ही क्यों जागते हैं? रोज मास्क नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई क्यो नहीं करते हैं? इधर महिला की स्कूटी को पुलिस ने कोतवाली थाने भिजवा दिया गया लेकिन महिला लगातार बहसकरते हुए चालान नहीं कटवाने को लेकर अड़ी रही. इसके बाद महिला को भी सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए गए. इसे लेकर महिला का गुस्सा और बढ़ गया.
महिला पुलिसकर्मी जब उसे पकड़ने गई तो उसने जोरदार धक्का दिया, इसके चलते महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गई. यह देखकर साथी महिला पुलिसकर्मी ने महिला जागृति को चप्पल से पीट दिया, इसके बाद पुलिस,इस महिला को पुलिस थाने लेकर गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं