विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

मध्यप्रदेश : खरगोन जिले के सेगांव में धर्मांतरण से संबंधित वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई, तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, अरुणाचल प्रदेश का निवासी एक आरोपी फरार

मध्यप्रदेश : खरगोन जिले के सेगांव में धर्मांतरण से संबंधित वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
वीडियो में एक आरोपी लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम सेगांव के रसगांव में धर्मांतरण को लेकर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार हो गया है. ऊन पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि एक वायरल वीडियो का मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति 22 लोगों के लिए कह रहा है कि वे ईसाई बन चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में  तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज  किया है. 

इसमें से गांव की एक महिला, जिसने केरल में पढ़ाई की थी, का अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एक मारसन लाय नामक व्यक्ति से होने के बाद वह व्यक्ति  साल में तीन बार इस गांव में  आया. यहां पर आकर उसने इलाज किया और पानी के छींटे डालकर लोगों को क्रिश्चियन बनाने का प्रयास किया. 

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इसमें से एक महिला और विजय सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपी मारसन लाय को  शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस तरह के प्रकरण आएंगे तो पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com