मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा में इंटर की परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में परीक्षा दे रहे छात्र बेधड़क होकर नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला सामने आने के बाद कमिश्नर ने कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे. प्रदेश सहित छिन्दवाड़ा में 4 दिनों पहले बारहवीं कक्षा का अंतिम पेपर था लेकिन इस अंतिम दिन के पेपर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में निजी स्कूल ज्ञानदीप स्कूल को भी बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया था यहा तक सब ठीक था लेकिन परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
छिंदवाड़ा में 12वीं की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल, कमिश्नर ने कहा जांच कराएंगे @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/AhYkR9QdE5
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 20, 2020
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अमरवाड़ा के परीक्षा केंद्र का होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहा है और परीक्षा के बीच, छात्र आपस में एक-दूसरे से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं वीडियो में कुछ छात्र तो अपने जेब से पर्ची निकाल कर बेखोफ नकल करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
जब एनडीटीवी ने छिन्दवाड़ा दौरे पर आए संभागीय कमिश्नर से बात की तो उन्होने कहा इस घटना की जांच की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं