
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंदसौर गोलीकांड में अब तक नहीं आई रिपोर्ट
कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना
जस्टिस जैन आयोग का कार्यकाल 11 मई को खत्म हो गया
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बेटे की चाह पूरी न होने पर दो बेटियों का नाम ही रख दिया ‘अनचाही’, अब उड़ता है मजाक
कानून मंत्री रामपाल सिंह ने एनडीटीवी के सवाल जवाब में कहा किसानों ने जितनी जांच की मांग की, उससे बड़ी जांच की है. सार्वजनिक रूप से कुछ चीजें बाहर नहीं आती लेकिन कार्रवाई कठोर निर्णय लिये, किसानों के हित में बड़े निर्णय लिये. वहीं, सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य से जब पूछा गया कि 4 बार कार्यकाल बढ़ा है रिपोर्ट कब आएगी तो उन्होंने कहा मुझे लगता है ये हम तय नहीं कर सकते न्यायिक प्रक्रिया है, मांग होगी तो फिर कार्यकाल बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें: एनडीए में शामिल नेता ने संसद में अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- क्या किसान आतंकी हैं?
कांग्रेस का आरोप है सरकार किसानों के नाम पर सिर्फ संवेदनशीलता का नाटक करती है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा ये किसान हंता सरकार है, देश में पहली बार गोली मारकर किसानों की हत्या की गई. सीएम ने कई बार छोड़ूंगा नहीं आयोग बना दिया है जैसे ही रिपोर्ट आएगी कार्रवाई करूंगा. 2-3 बार कार्यकाल बढ़ा कोई रिपोर्ट नहीं आई. ये किसान हितैषी होने का स्वांग रचते हैं. 6 जून को 2 जगह फायरिंग हुई थी, पिपलिया मंडी जहां 3 किसानों की मौत हुई थी और भाई चौपाटी जहां 2 किसानों की मौत हुई थी.
VIDEO: मध्यप्रदेश : मंदसौर गोलीकांड पर अब तक रिपोर्ट नहीं
सूत्रों के मुताबिक, आयोग के सामने पुलिसवालों ने माना कि गोली उनकी बंदूक से चली लेकिन ये भी कहा दुर्घटनावश हुई जब आंदोलनकारी पुलिसवालों से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे. 1 जून से किसानों ने गांव बंद का ऐलान किया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून को मंदसौर आने की तैयारी में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं