विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

मध्य प्रदेश : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया

पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश पंद्रो ने कहा कि लड़की के परिवार को बलात्कार के बारे में तब पता चला जब वह सात महीने की गर्भवती थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पंद्रो ने बताया कि परिवार ने गर्भपात की अनुमति भी मांगी थी.

मध्य प्रदेश : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 15 वर्षीय बलात्कार पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म रविवार को सिजेरियन प्रक्रिया के जरिए हुआ. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय सनावा ने बताया कि सुनवाई अदालत ने चिकित्सा आधार पर गर्भपात कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश पंद्रो ने कहा कि लड़की के परिवार को बलात्कार के बारे में तब पता चला जब वह सात महीने की गर्भवती थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पंद्रो ने बताया कि परिवार ने गर्भपात की अनुमति भी मांगी थी.

सानवा ने कहा कि पुलिस ने जिला अदालत से संपर्क किया जो बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही है. लेकिन डॉक्टरों की राय थी कि उस स्तर पर गर्भावस्था को समाप्त करना लड़की के लिए सुरक्षित नहीं है. पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी लड़की का रिश्तेदार है.

ये भी पढ़ें:-

NDA में पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर सीट को लेकर सियासी घमासान शुरू

यह NDA और I-N-D-I-A की लड़ाई" : विपक्षी दलों की बैठक के बाद साझा PC में राहुल गांधी

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से मुकाबले के लिए दिल्ली में NDA की बैठक, PM मोदी के नेतृत्व में रणनीति पर मंथन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com