विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

यह NDA और I-N-D-I-A की लड़ाई" : विपक्षी दलों की बैठक के बाद साझा PC में राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, " यह NDA और INDIA की लड़ाई है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे."

विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह यह NDA और INDIA की लड़ाई है.

नई दिल्‍ली:

बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम से गठबंधन बनाने का ऐलान किया है. विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं." 

खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में साझा सचिवालय बनाया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी. 

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, " यह NDA और INDIA की लड़ाई है. नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे."

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं. क्या एनडीए, INDIA (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है...भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी."

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई है, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है. आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुई हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं.  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है, लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं. लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं. इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में नहीं है दिलचस्पी: बेंगलुरु में विपक्ष दलों की बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
* विपक्षी दलों ने बनाया 'INDIA' : मोर्चे का नाम रखा इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स
* विपक्षी एकता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- "एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com