विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2019

गांववालों ने महिला को सुनाया तुगलकी फरमान, पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाने की दी सज़ा

पीड़ित भीमपुरी की रहने वाली है, उसकी शादी देवीगढ़ के युवक से हुई थी. आरोप है कि कुछ दिनों पहले वो तलावली गांव के युवक के साथ भाग गई.

गांववालों ने महिला को सुनाया तुगलकी फरमान, पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाने की दी सज़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
झाबुआ:

मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक विवाहित महिला को गांववालों ने तुगलकी फरमान सुनाया, उसे अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाने की सज़ा दी गई. महिला को शादीशुदा होते हुए दूसरे युवक से कथित तौर पर प्रेम करने और उसके साथ भागने के आरोप में ये सज़ा सुनाई गई. पीड़ित भीमपुरी की रहने वाली है, उसकी शादी देवीगढ़ के युवक से हुई थी. आरोप है कि कुछ दिनों पहले वो तलावली गांव के युवक के साथ भाग गई.

पुलिस के मुताबिक ये मामला शुक्रवार का है जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे महिला अर्धनग्न हालात में अपने पति को कंधे पर बिठाकर घूम रही है. जब वो चल नहीं पा रही थी तो भीड़ उसकी पिटाई कर रही है.

मामले में झाबुआ के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कहा, "ये बहुत अमानवीय मामला है, मैंने एसडीओपी और थाना प्रभारी को अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ गांव भेजा है. उन्हें हिदायत दी है कि वीडियो में दिख रहे हर शख्स को थाने लाकर पूछताछ की जाए और जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com