मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया पुलिसवालों पर भड़क गए. नेताजी चालान काटने पर इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने नाम नोट करके पुलिसकर्मी को तबादले की धमकी दे दी. बाइक पर तीन लोगों के सवार होने और जरूरी कागजात नहीं होने की वजह से पुलिस ने कुछ युवकों का चालान बनाया था.
जिले के एसपी के निर्देश पर झाबुआ पुलिस कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी मेघनगर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर मेघनगर के रहने वाले तीन युवक गुजरने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका ओर चालान बनाने लगी. इसी दौरान थादंला के विधायक निकले तो अपने विधानसभा क्षेत्र के युवकों का चालान बनता देख पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगे.
मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर टिकी नजरें, उपचुनाव से जुड़ा बड़ा सियासी गणित
एक वायरल हुए वीडियो में वे कहते सुने जा सकते हैं कि यह झाबुआ जिला है, यहां सब चलता है. यहां के कानून को समझना पड़ेगा. जवाब में वहां तैनात एएसआई चंदरसिंह सोलंकी ने नेताजी को बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर वे कार्रवाई कर रहे हैं इसलिये उन्हें धमकाना गलत है. वीडियो में वीरसिंह मोबाइल से फोन लगाते भी देखे जा सकते हैं लेकिन जब पुलिसवाले अपनी बात पर कायम रहे तो वो वापस लौट गए.
सड़क पर पुलिस वाले ने चालान काटा तो @INCMP @INCIndia के विधायकजी धौंस जमाने लगे! @ndtvindia @PoliceWaliPblic @DGP_MP @shailendranrb @ajaiksaran @BJP4India @BJP4MP @drhiteshbajpai @OfficeOfKNath #kamalnath #Congress #bjp pic.twitter.com/vQrgCu1Wts
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 5, 2019
इस पूरे मामले में जिले के प्रभारी एसपी विजय डावर का कहना है कि हम विधायक जी को समझाएंगे यह कार्रवाई लूट की घटनाओं को रोकने के लिए है न कि किसी को परेशान करने के लिए. हालांकि ऐसे में सवाल तो उठता ही है कि सरकारी काम में बाधा डालने के लिए समझाया जाता है या फिर मामला बनता है.
VIDEO : महिला को पीटने वाले विधायक पर कार्रवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं