मध्य प्रदेश में पहली से पांचवीं तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे
भोपाल:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य सरकार ने 20 सितंबर से 50% उपस्थिति के साथ कक्षा 1 से 5 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने (Schools Reopen ) का फैसला किया है. ये फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया. कक्षा 8, 10 और 12 के लिए छात्रावास और बोर्डिंग स्कूलों को 100% क्षमता के साथ फिर से खोला जाएगा जबकि कक्षा 11 को 50% क्षमता के साथ फिर से खोला जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.
- स्कूलों में प्राथमिक स्तर की क्लास 1 से 5वीं तक की कक्षाएं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जाएंगी.
- क्लास 8वीं, 10वीं और 12वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल संचालित किए जाएं और 11वीं के विद्यार्थियों को भी हॉस्टल की सुविधा इस शर्त के साथ दी जाए कि कुल क्षमता की 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं होगी.
- जिला अंतर्गत संचालित स्कूलों, छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के प्रस्ताव पर प्रथमत: जिला आपदा प्रबंधन समिति से सहमति ली जाए.
- शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिनों में डिजिटल माध्यम से ऑन लाइन क्लासें जैसे पहले चल रही थीं वैसे ही चलेंगी.
- दूरदर्शन और व्हाटसऐप ग्रुप पर शैक्षित सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा.
- शालाओं के संचालन हेतु निम्नलिखित शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा-
- अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय या छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे.
- स्कूलों में भारत सरकार/राज्य स्तर से समय समय पर जारी एसपीओ एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
- शालाओं एवं छात्रावासों में कार्यरत समस्त स्टाफ को टीके का कम से कम 1 डोज लगा हो. यदि किसी स्टाफ द्वारा एक भी डोज नहीं लगवाया गया हो तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण करवाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं