विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

एमएलए ने नशे को बुरा बताते हुए, पृथ्वीराज चौहान जैसे राजाओं को शराबी बता दिया!

कई संगठन जब सबलगढ़ से विधायक बैजनाथ कुशवाहा के बयान के विरोध में खड़े हो गए तो उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांगी

एमएलए ने नशे को बुरा बताते हुए, पृथ्वीराज चौहान जैसे राजाओं को शराबी बता दिया!
सबलगढ़ के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने विवादित बयान दिया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सबलगढ़ से विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने बाल दिवस पर नशे की बुराई बताते हुए पृथ्वीराज चौहान समेत कई बड़े-बड़े राजाओं को शराबी बता दिया. विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया.

एक निजी विद्यालय में मंच से भाषण देते हुए कुशवाहा ने कहा दिल्ली का राजा पृथ्वीराज चौहान, महोबा का राजा परिमाल व कन्नौज के राजा जयचंद जो भी बड़े-बड़े राजा हुए हैं. उनके किलों व महलों में आज चमगादड़ उड़ रहे हैं और नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है. (इस दौरान कुशवाह हाथ से इनके शराब पीने की ओर इशारा कर रहे थे).
      
कई संगठन अब विधायक के बयान के विरोध में खड़े हो गए तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ''मैं बच्चों के बीच नशामुक्ति को लेकर कार्यक्रम था, मैं उनको समझा रहा था कि जब इतने बड़े-बड़े राजा महाराजा दारू के चक्कर में बर्बाद हो गए तो हमारी क्या औक़ात है. मेरी ऐसी कोई भावना नहीं थी. भावावेश में मैंने कह दिया, वो हमारे आदर्श हैं. मेरी बात किसी को बुरी लगे तो मैं उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं.''

( मुरैना से उपेन्द्र गौतम के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com