
कमलनाथ से इस आदेश पर नाराजगी जताई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं कमलनाथ
पार्टी उपाध्यक्ष से जताई नाराजगी
वापस लिया गया फरमान
(कांग्रेस का नया आदेश)

कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, चुनाव आयोग ने हमें मतदाताओं की सूची नहीं दी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने सोशल मीडिया की तगड़ी टीम तैयार की है और बूथ स्तर तक के मैनेजमेंट की तैयारी की गई है. बीजेपी ने प्रदेश में फैले 65,000 मतदान केंद्रों के इलाकों में स्थित सभी मंदिरों, हिन्दू धर्मस्थलों, मठों तथा इनके संचालक साधु, संतों, पुजारियों और इनसे जुड़े श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई है.
(पुराना आदेश)

समाज का हर वर्ग परेशान, ऐसा कभी नहीं देखा : कमलनाथ
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया, ‘हां, हमने मंदिरों, मठों और इनसे जुड़े पुजारियों और संतों की जानकारी हासिल की है. ’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने बूथ स्तर पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और असरदार लोगों का डाटा भी एकत्र किया है. उन्होंने कहा ‘हम इनसे संपर्क करेंगे.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं