मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ताराचंद राठौर बंजारा ने राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए यह हत्या करवाई.
पुलिस के अनुसार राठौर का मानना था कि पार्टी में ठाकरे की वजह से उसकी हैसियत कम हो रही है. ताराचंद राठौर ने मनोज को रास्ते से हटाने के लिए बिस्टान गांव के अनिल को पांच लाख रुपये की सुपारी दी और हत्या करवा दी.
मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता की हत्या, शिवराज ने 'बड़ी साजिश' बता CM कमलनाथ को दी यह चेतावनी
इस हत्याकांड में बीजेपी नेता ताराचंद राठौर, अनिल और उसके सात साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
VIDEO : बड़वानी जिले में बीजेपी नेता की हत्या
इस हत्याकांड को लेकर बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर और जिला मुख्यालय पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया था. बड़वानी जिले में गृहमंत्री बाला बच्चन के पुतले भी फूंके गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं