विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

पेट के रास्ते MP में सियासी घुसपैठ की कोशिश में ओवैसी की पार्टी AIMIM, वोटरों को खिला रही हैदराबादी बिरयानी

एआईएमआईएम नेताओं का दावा है कि पार्टी अब तक मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है.

पेट के रास्ते MP में सियासी घुसपैठ की कोशिश में ओवैसी की पार्टी AIMIM, वोटरों को खिला रही हैदराबादी बिरयानी
ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.
भोपाल:

2023 में विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में पार्टी को मजबूत करने के मकसद से असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक अनूठा कैम्पेन शुरू किया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए बिरयानी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. एआईएमआईएम नेताओं का दावा है कि पार्टी अब तक मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है.

एआईएमआईएम नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि 'अतिथि देवों भव' के तहत पार्टी में आने वाले लोगों को स्वादिष्ट बिरयानी परोसी जा रही है.

पार्टी ने यह भी दावा किया कि नरेला में 25 हजार से ज्यादा सदस्य जोड़े गए हैं.

एआईएमआईएम नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने दावा किया कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में जहां 40 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, वहां करीब 25 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए हैं.

'मदरसों के सर्वे की क्या जरूरत है?' : ओवैसी ने UP सरकार से पूछा; अखिलेश यादव की 'खामोशी' पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम के 10 लाख से अधिक सदस्य बनाने का है. लोग उत्साह के साथ ओवैसी के साथ रहे हैं. हम नरेला में लोगों को शामिल करने के लिए बिरयानी की दावत भी दे रहे हैं. ओवैसी के बाद भारत में हैदराबादी बिरयानी बहुत प्रसिद्ध है.'

ओवैसी के समर्थक पहले ही चुनाव में शहरी क्षेत्रों की सफलता को लेकर उत्साहित हैं. वहीं, कांग्रेस में चिंता बढ़ी है. नगर निकाय चुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

2023 के चुनाव में AIMIM मध्य प्रदेश की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जैसे शहरों में एआईएमआईएम के दावेदारों ने भी जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है.

हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में खंडवा, बुरहानपुर समेत कई शहरों में करीब 7 पार्षद जीते.

'सबसे ज्यादा कंडोम कौन यूज कर रहा?' : मुस्लिम आबादी को लेकर RSS प्रमुख पर ओवैसी का निशाना

एआईएमआईएम ने बुरहानपुर नगर निगम में कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया. बुरहानपुर मेयर चुनाव में बीजेपी की माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज इस्माइल आलम को महज एक हजार वोटों के अंतर से हरा दिया. नगर निकाय चुनावों में बुरहानपुर मेयर की सीट पर कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण एआईएमआईएम भी रहा है क्योंकि ओवैसी की पार्टी ने बुरहानपुर नगर निगम में कांग्रेस का खेल खराब कर दिया.

यही वजह है कि कांग्रेस एआईएमआईएम को वोट-कटवा बता रही है. वहीं, बीजेपी ने एआईएमआईएम पर देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी की पार्टी देश को तोड़ने का काम कर रही है. देश को एकजुट करने वाले लोग इस पार्टी में शामिल नहीं होंगे.

असदुद्दीन ओवैसी का RSS प्रमुख पर तंज, कहा - मोहन भागवत गलती से सरसंघचालक बन गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com