विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

बीवी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर, VIDEO देख आप भी कह उठेंगे- वाह ताज वाह

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey) ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर तोहफे में दिया है. ये घर दिखने में पूरी तरह से ताजमहल लगता है.

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद ने पत्नी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर

भोपाल:

मध्य प्रदेश में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey) ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा घर तोहफे में दिया है. ये घर दिखने में पूरी तरह से ताजमहल (Tajmahal) लगता है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के निवासी आनंद प्रकाश के अनुसार वो लंबे समय से इस घर को बनाने का सोच रहे थे. वहीं आज उनका ये सपना सच हो गया है. ये घर उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए बनाया है. इस घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम हैं. इस घर को बनाने में 3 साल का समय लगा है. इतना ही नहीं इसे बनाने के लिए कई राज्यों के कारीगरों से मदद ली गई है. तब जाकर ये तैयार हुआ है. इस घर को बनाने से पहले आनंद चौकसे अपनी पत्नी के साथ पहले ताजमहल भी गए थे. वहां जाकर उन्होंने बारीकी से ताजमहल का अध्ययन किया. वहीं वापस आकर आनंद प्रकाश चौकसे ने ये घर बनाने की जिम्मेदारी कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे को सौंपी.

j6ii6i9g

प्रवीण चौकसे के अनुसार आनंद चौकसे ने उन्हें काफी कठिन काम सौंपा और ताजमहल जैसा मकान बनाने को कहा. स्वंय आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा चौकसे आगरा गए और वहां जाकर ताज महल को देखा. फिर इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा. इंजीनियर प्रवीण चौकसे भी खुद आगरा गए और ताजमहल के क्षेत्रफल की बारिकियों को देखा.

4477fem

प्रवीण चौकसे के मुताबिक घर का क्षेत्रफल 90X90 का है. बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है. डोम 29 फीट ऊंची है. घर की नक्काशी करने के लिए बंगाल और इंदौर के कारीगरों को बुलाया गया था. जबकि घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों ने की है. घर में लगा फर्नीचर सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है. आगरा के उत्कृष्ट कारीगरों की मदद भी इस घर को बनाने के लिए ली गई है.

hcvhskhg

अल्ट्रा टेक ने इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवार्ड भी दिया है. बुरहानपुर आने वाले पर्यटक आनंद प्रकाश चौकसे के घर को जरूर देखने आते हैं और इस घर को देखकर बोलते हैं वाह क्या ताज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'घुमक्कड़' पवन चीता की मौत क्यों दे रही सदमा? अब कूनो में बचे इतने चीते
बीवी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर, VIDEO देख आप भी कह उठेंगे- वाह ताज वाह
मध्य प्रदेश में 'मामा का श्राद्ध' पोस्टर को लेकर उठा सियासी तूफ़ान, कांग्रेस बोली- 'हमारा पोस्टर नहीं'
Next Article
मध्य प्रदेश में 'मामा का श्राद्ध' पोस्टर को लेकर उठा सियासी तूफ़ान, कांग्रेस बोली- 'हमारा पोस्टर नहीं'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;