विज्ञापन
This Article is From May 14, 2020

मध्यप्रदेश में प्रवासी मज़दूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कमलनाथ ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही यह बात...

देश के सामने इस समय प्रवासी मजदूरों का संकट खड़ा है. लॉकडाउन के बाद से शुरू हुआ मजदूरों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मध्यप्रदेश में प्रवासी मज़दूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कमलनाथ ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही यह बात...
मध्यप्रदेश में प्रवासी मज़दूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली:

देश के सामने इस समय प्रवासी मजदूरों का संकट खड़ा है. लॉकडाउन के बाद से शुरू हुआ मजदूरों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटना चाहते हैं. इस संकट से मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है. राज्य के गुना में प्रवासी मज़दूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें क़रीब 8 मज़दूरों की मौत व 50 के क़रीब मज़दूरों के घायल होने की घटना सामने आई है. इस दुर्घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है और राज्य सरकार से इनकी मदद करने की मांग की है.  

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश के गुना में प्रवासी मज़दूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें क़रीब 8 मज़दूर भाइयों की मौत की व 50 के क़रीब मज़दूरों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.'

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मै सरकार से मांग करता हूं कि हमारे प्रदेश में घायलों का समुचित इलाज हो , पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद हो. पता नहीं इस महामारी के संकट काल में रोज़ी-रोटी के अभाव में महाप्रस्थान की पीड़ा झेल रहे इन ग़रीब,बेबस , लाचार मज़दूर भाइयों की सकुशल-सुरक्षित घर वापसी कब होगी , सड़कों पर इनकी अकाल मृत्यु कब रुकेगी ?'

अपने तीसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा, 'सरकार कब नींद से जागेगी , इनकी घर वापसी के लिये पर्याप्त साधन-संसाधन की व्यवस्था कब होगी ?'
बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना में आज सुबह ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 54 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह ट्रक महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए निकला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com