विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

बिजली के खंभे से तार चोरी करने आए थे चार चोर, करंट लगने से हुई मौत

टना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 43 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बनारसी इलाके में हुई.

बिजली के खंभे से तार चोरी करने आए थे चार चोर, करंट लगने से हुई मौत
भोपाल:

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली के खम्भे पर चढ़कर तार चोरी कर रहे चार बदमाशों की करंट लगने से सोमवार की सुबह मौत हो गई. यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 43 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बनारसी इलाके में हुई. मोहनगढ़ थाने के इंस्पेक्टर मुकेश सिंघई ने बताया कि ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने इन चारों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिये हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान गोकल कुशवाहा, प्रीतम, संजय बरार और राजू कुशवाहा के रूप में की गई है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

गोकल बनारसी नाम का शख्स गांव का ही निवासी था, जबकि बाकी तीनों निवाड़ी जिले के रहने वाले थे. इन सभी की आयु 25 से 30 वर्ष की थी. सिंघई ने बताया कि चारों के हाथों में तार लिपटे हुए थे और खम्भे से तार चोरी करते वक़्त बीच में ही बिजली आने से वे करंट की चपेट में आ गये. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com