विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

सीडी विवाद में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज

सीडी विवाद के केंद्र में आए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

सीडी विवाद में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायपुर: सीडी विवाद के केंद्र में आए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि शुक्रवार को इस मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही और धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में मूणत ने बघेल को आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा था कि वो तथ्यों को पेश करे.

यह भी पढ़ें : विनोद वर्मा की गिरफ्तारी, मंत्री का हो नार्को टेस्ट : 10 सवाल

बघेल ने इस मामले में सबसे पहले मूणत पर हमला किया था. दूसरी तरफ मूणत ने गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को कांग्रेस एजेंट करार दिया था. गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर ले कर जा रही है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विनोद वर्मा के घर से पेन ड्राइव, लैपटॉप और कथित रूप से करीब 500 आपत्तिजनक सीडी बरामद किए जाने का दावा किया था.

VIDEO : मंत्री की सीडी से हड़कंप, पत्रकार गिरफ्तार
विनोद वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मंत्री राजेश मूणत जिनका वीडियो सीडी में है, उनको बचाने के लिए साजिश के तहत उन पर आरोप लगा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com