विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 01, 2018

बुंदेलखंड : आर्थिक तंगी के चलते किसान के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

टीकमगढ़ जिले के गरली गांव में एक किसान के पुत्र ने मंगलवार को आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर जान दे दी.

बुंदेलखंड : आर्थिक तंगी के चलते किसान के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों की आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीकमगढ़ जिले के गरली गांव में एक किसान के पुत्र ने मंगलवार को आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पृथ्वीपुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव के मातादीन यादव ने बताया कि उनके 45 वर्षीय पुत्र बेटा श्रेयांश ने मंगलवार की सुबह घर के उपरी हिस्से में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि उनके पास कुल सात एकड़ जमीन है, जिसमें सूखा के कारण फसल नहीं हो रही है. परिवार के भरण पोषण के लिए वह मजदूरी करता था जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा था. श्रेयांश अपनी 18 वर्षीय बेटी के विवाह के लिए भी परेशान रहता था.

परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण श्रेयांस काफी समय से तनाव में था. आशंका है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसानों की आत्महत्याओं के मुद्दे पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं

पृथ्वीपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह परिहार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

VIDEO : एक पहल कर्ज में डूबे किसानों की मदद के वास्ते​


पिछले दिनों पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में इससे पहले भी एक किसान के बेटे ने इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि गांव में रोजगार नहीं था और उसके पिता ने उसे दिल्ली जाकर काम करने की अनुमति नहीं दी थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;