
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक छोटे से शहर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) अलग-अलग दामों पर मिल रहा है. दो हिस्सों में बंटे इस शहर के एक हिस्से में पेट्रोल 98.26 रुपये लीटर है तो दूसरे हिस्से में 95.67 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमतों में भी इसी तरह का अंतर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शहर का एक हिस्सा मध्यप्रदेश में है और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है. हालांकि यह विसंगति सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रही है.
खेतिया मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसा मध्यप्रदेश का एक छोटा शहर है. यहां आबादी का एक हिस्सा मध्यप्रदेश में है जो खेतिया का हिस्सा है. वहीं महाराष्ट्र की सीमा में बसा आबादी का हिस्सा खेड़ दिगर कहलाता है. खेतिया में भारत पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल के दो पेट्रोल पंप नगर पंचायत खेतिया की सीमा में संचालित हैं. वहीं इससे लगी महाराष्ट्र की सीमा में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है.
मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के हिस्से में स्थित पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल के भाव में अंतर दिखाई देता है. मध्यप्रदेश में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल की दर 98.26 रुपये प्रति लीटर है, वहीं महाराष्ट्र के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की दर 95.67 रुपये प्रति लीटर है. इसमें 2.59 रुपये का अंतर साफ दिखाई दे रहा है.

डीजल की दरों में भी 3.48 रुपये का अंतर है. जहां मध्यप्रदेश में डीजल की दर 88.60 प्रति लीटर है वहीं महाराष्ट्र में दर 85.12 रुपये प्रति लीटर है. एक ही कम्पनी के पंप होने के बावजूद दरों में अंतर है. यह सिर्फ अलग-अलग राज्यों में स्थापित होने से है.
खेतिया मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर,आबादी का एक हिस्सा मप्र दूसरा महाराष्ट्र की सीमा में खेड़ दिगर @IndianOilcl का पेट्रोल मप्र में ₹-98.26/ली.महाराष्ट्र में ₹-95.67/ @ndtvindia @ndtv @manishndtv @ChouhanShivraj @OfficeofUT @vinodkapri @brajeshabpnews @ManojSharmaBpl pic.twitter.com/laFfcu6Gda
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 14, 2021
पेट्रोलियम के लगातार बढ़ते दाम से आम उपभोक्ता बहुत अधिक परेशान हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में वाहन परिवहन जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं