विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

ईरान से लौटा सैन्य अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल में भर्ती

ईरान की राजधानी तेहरान से हफ्ते भर पहले भारत लौटे 32 वर्षीय सैन्य अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में नजदीकी महू छावनी के सैन्य अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया गया.

ईरान से लौटा सैन्य अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल में भर्ती
प्रतीकात्मक फोटो.
इंदौर (मध्यप्रदेश):

ईरान की राजधानी तेहरान से हफ्ते भर पहले भारत लौटे 32 वर्षीय सैन्य अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में नजदीकी महू छावनी के सैन्य अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया गया. समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के जिला प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया ने बताया कि 32 साल के सैन्य अधिकारी के स्वास्थ्य की महू छावनी के सैन्य अस्पताल में जांच की गई है. उन्होंने गले में खराश की शिकायत की है. सिसोदिया ने बताया, 'सैन्य अधिकारी तेहरान से 25 फरवरी को भारत लौटे थे. उनकी हालत ठीक है. उन्हें महू के सैन्य अस्पताल में सावधानी के तौर पर अलग वॉर्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.'

कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बढ़ी

आईडीएसपी प्रभारी ने बताया कि सैन्य अधिकारी के रक्त और स्वाब के नमूने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जा रहे हैं. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य अफसर ने बताया कि इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय में पिछले दो दिन से भर्ती 27 वर्षीय छात्रा की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

Coronavirus: जयपुर में इटली के पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि, भारत में अब तक 6 मामले- 10 बातें

अधिकारी ने बताया कि इंदौर से ही ताल्लुक से रखने वाली युवती इटली में पढ़ रही है. उसने कुछ दिन पहले वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी. इस पार्टी में शामिल उसके एक दोस्त में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण सामने आये और जांच कराये जाने पर उसमें इस बीमारी की तसदीक हुई थी. उन्होंने बताया, 'इटली में अपने दोस्त में कोरोना वायरस संक्रमण मिलने का पता चलने पर घबरायी युवती शनिवार को इंदौर लौट आयी थी.'

Coronavirus: भारत ने इन चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा किया निलंबित

VIDEO: भारत में कोरोना का असर बढ़ा तीन नए मामलों की हुई पुष्टि​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com