उज्जैन से भोपाल शादी समारोह में भाग लेने जा रहे एक कार में सवार लगभग चार युवकों का वाहन जब अमलाह टोल प्लाजा पर पहुंचा. तब टोल शुल्क फास्टैग को लेकर टोल कर्मियों और कार में सवार युवकों के बीच विवाद हुआ, जिसमें वाहन में सवार चार यात्रियों ने मिलकर टोल कर्मी किशोर वर्मा के साथ मारपीट की और उसे चाकू मार दिया.
वीडियो में युवकों को टोल प्लाजा पर मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है. पुलिस वीडियो के आधार पर छानबीन कर रही है. वहीं, चाकू लगने से किशोर वर्मा घायल हुए, जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा और आष्टा पुलिस टोल पर पहुंची सीसीटीवी चेक करने के बाद इस मामले के आरोपियों को पकड़ा. आष्टा टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठोर ने बताया कि इसमें करीब 4 युवकों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट की है, जिसमें से तीन को दबोच लिया गया है. टोल कर्मी भी आष्टा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे है.
मध्य प्रदेश : FASTAG को लेकर विवाद, युवकों ने टोलकर्मी को चाकू मारा pic.twitter.com/Ln5AyPboi2
— NDTV India (@ndtvindia) October 25, 2022
इससे पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक टोल प्लाजा पर रविवार को भुगतान संबंधी समस्या के कारण तमिलनाडु के एक लॉ कॉलेज के छात्रों को रोक दिया गया था. इसके बाद छात्रों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. छात्रों ने वहां पथराव किया और कथित तौर पर वहां मौजूद कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-
ब्रिटेन के लिए ‘नयी सुबह', ‘लोकतंत्र की समाप्ति' : सुनक को करना पड़ा सराहना और आलोचना का सामन
VIDEO: तमिलनाडु के छात्रों की आंध्र के टोल कर्मचारियों से झड़प, जाम किया ट्रैफिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं