विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

चंद्रयान 2 को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी करके विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ के मंत्री

सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद भगत ने फेसबुक पर एक पत्र जारी कर स्पष्टीकर ण दिया है.

चंद्रयान 2 को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी करके विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ के मंत्री
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत चंद्रयान 2 मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करके विवादों में घिर गए हैं. अमरजीत सिंह ने कहा कि वह (पीएम मोदी) अब तक दूसरे के कामों की वाहवाही लूटते थे, लेकिन पहली बार चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण करने गए और वह भी असफल हो गया. इस टिप्पणी के बाद मंत्री की सोशल मीडिया पर खिंचाई हो रही है और उन्हें इसे लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा. राज्य में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी मंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है. 

BJP सांसद अनंत हेगड़े ने कर्नाटक के IAS अधिकारी को दे दी पाकिस्तान जाने की सलाह, पढ़ें पूरा मामला

भगत से राज्य के कोरिया जिले में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं ने केंद्र में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि अभी तक मोदी केवल दूसरे के किए (पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में किए गए) काम में फीता काटते थे, उद्घाटन करते थे और वाहवाही लूटते थे. वह पहली बार चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण करने गए और वह भी असफल हो गया. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घिर जाने के बाद भगत को फेसबुक के माध्यम से स्पष्टीकरण देना पड़ा. 

नागपुर में बोले नितिन गडकरी, सरकार जहां लगाती है हाथ, वहां हो जाता है सत्यानाश

भगत ने फेसबुक पर एक पत्र जारी कर कहा, ‘‘चंद्रयान 2 मिशन के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत की और प्रत्येक देशवासी ने इसकी सफलता के लिए प्रार्थना की. अंतिम क्षण में हम सफलता से चूक गए. हालांकि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चल रहा है कि विक्रम लैंडर से संपर्क बनाने की कोशिशें लगातार जारी है.'' पत्र में मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे दिल में देशभक्त और प्रतिभावान इसरो के वैज्ञानिकों के प्रति पूरा सम्मान है. उन्होंने वर्षों के अनुसंधान, विकास और अथक मेहनत से विश्वभर में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. उन्हें अपने काम का पूरा श्रेय मिलना चाहिये.'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इतना ही कहना है कि किसी भी नेता को श्रेय लेने की राजनीति से अलग रहना चाहिए. बात चाहे इसरो जैसी संस्था की हो या फिर भारत देश की मजबूत और देशभक्त सेना की.'' 

'कश्मीरी बहू' वाला बयान देकर घिरे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राहुल गांधी ने की निंदा

मंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया से अनुरोध है कि मेरे वक्तव्य के पीछे का भाव समझें. इसे अन्यथा प्रस्तुत न करें. मैं एक भारतीय होने के नाते सदैव अपने राष्ट्रीय संस्थानों का सम्मान करता रहूंगा.'' इस बीच, भाजपा ने मंत्री की टिप्पणी पर ऐतराज जताया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता राष्ट्र​हित के मामले में भी कितने निचले स्तर तक गिर सकते हैं, यह उसका जीवंत प्रमाण है. पूरा विश्व चंद्रयान 2 मिशन की सराहना कर रहा है. पाकिस्तान के वैज्ञानिकों ने भी इसकी सराहना की है. उपासने ने कहा कि जो छत्तीसगढ़ को विकसित से अविकसित राज्य बनाने में लगे हैं, उनके यही विचार हो सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com