छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टर से कथित रूप से घूस (Bribe) की मांगने और रिश्वत लेने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दो पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
इस मामले में तुमगांव पुलिस थाने के प्रभारी (SHO) शरद ताम्रकर और सहायक उप निरीक्षक (ASI) विजेंद्र चंदनिहा को शुक्रवार को निलंबित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो फुटेज 15 जून का है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे मांग करते हुए और उसके लिए पैसों को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2 policemen were suspended in Mahasamund, after a video went viral which allegedly showed them accepting money from a transporter both of the has been suspended pic.twitter.com/yjI0YTmKuy
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 20, 2021
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, ठाकुर ने बताया कि ऐसी घटनाओं से पुलिस महकमे की छवि खराब होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ट्रांसपोर्टर से कथित पैसे वसूलते पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों पुलिस अधिकारी महासमुंद पुलिस लाइन में संलग्न होंगे. पुलिस निरीक्षक रामावतार पटेल को तुमगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है.
वीडियो: लापता बेटी की मां का पुलिस पर आरोप - 'गाड़ी में डीजल डलवाओ तो बेटी ढूंढेंगे'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं