विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2021

छत्तीसगढ़: घूस लेते कैमरे में कैद हुए दो पुलिसवाले, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो फुटेज 15 जून का है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.

छत्तीसगढ़: घूस लेते कैमरे में कैद हुए दो पुलिसवाले, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड
टांसपोर्टर से जबरन वसूली, दो पुलिस अधिकारी निलंबित
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टर से कथित रूप से घूस (Bribe) की मांगने और रिश्वत लेने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दो पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. 

इस मामले में तुमगांव पुलिस थाने के प्रभारी (SHO) शरद ताम्रकर और सहायक उप निरीक्षक (ASI) विजेंद्र चंदनिहा को शुक्रवार को निलंबित किया गया है. 

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो फुटेज 15 जून का है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे मांग करते हुए और उसके लिए पैसों को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, ठाकुर ने बताया कि ऐसी घटनाओं से पुलिस महकमे की छवि खराब होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ट्रांसपोर्टर से कथित पैसे वसूलते पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों पुलिस अधिकारी महासमुंद पुलिस लाइन में संलग्न होंगे. पुलिस निरीक्षक रामावतार पटेल को तुमगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है. 

वीडियो: लापता बेटी की मां का पुलिस पर आरोप - 'गाड़ी में डीजल डलवाओ तो बेटी ढूंढेंगे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com