विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2019

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 7 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार बरामद 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बस्तर के तिरिया माचकोट के जंगलों में ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 7 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार बरामद 
प्रतीकात्मक चित्र.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बस्तर के तिरिया माचकोट के जंगलों में ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मारे गए नक्सलियों के शव व उनके हथियार बरामद कर लिये गए हैं. आपको बता दें कि 2016 में ही बस्तर जिले को नक्सल मुक्त करने का दावा किया गया था, लेकिन लंबे समय से इस क्षेत्र में नक्सलियों की आवाजाही बढ़ी थी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई डीआरजी व एसटीएफ की टीम ने मिलकर की है. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगरनार थानाक्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी का संयुक्त दल पिछले दो दिनों से नक्सल विरोधी अभियान पर है.  

सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों की नई चाल

आज जब दल नगरनार और दरभा के मध्य तिरिया गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से तीन महिला नक्सलियों समेत सात नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, .303 बोर की चार राइफल और बड़ी संख्या में भरमार बंदूक तथा देशी हथियार बरामद किये गए.    उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से नक्सली शिविर में मौजूद अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है. (इनपुट-भाषा से भी) 

VIDEO: महाराष्ट्र में गढ़चिरौली हमले का कौन है मास्टरमाइंड?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com