विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

रायपुर : बैंक में खत्‍म हुए नोट तो लोगों ने कर दिया हंगामा, गार्ड ने तान दी बंदूक...

रायपुर : बैंक में खत्‍म हुए नोट तो लोगों ने कर दिया हंगामा, गार्ड ने तान दी बंदूक...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोट खत्म होने के चलते बैंक मैनेजर और लोगों के बीच काफी बहस हुई.
लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जम्मू एंड कश्मीर बैंक शाखा में विवाद हुआ.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बैंक के गार्ड को बंदूक ताननी पड़ी.
रायपुर: नोटबंदी के सातवें दिन जनता के सब्र का बांध टूट गया. मंगलवार की दोपहर राजधानी के जम्मू एंड कश्मीर बैंक में विवाद बढ़ने पर गार्ड की राइफल कंधों से उतरकर हाथों में आ गई. नोट खत्म होने के चलते बैंक मैनेजर और लोगों के बीच काफी बहस हुई. मामला हालांकि शांत करा लिया गया.

गोलबाजार थाना अंतर्गत लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जम्मू एंड कश्मीर बैंक शाखा में विवाद हो गया. सुबह से लाइन में लगे लोगों से कहा गया कि बैंक में पैसा खत्म हो गया है तो बाहर खड़े लोगों ने गाली-गलौज कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

भीड़ ने जबरदस्ती बैंक में घुसने की कोशिश की तो गार्ड ने लोगों को दरवाजे पर ही रोक लिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हंगामा मचाने वालों ने बैंक मैनेजर को बाहर बुलाने की मांग की और जैसे ही मैनेजर बाहर आए उनसे विवाद करने लगे.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बैंक के गार्ड को बंदूक ताननी पड़ी. घटना के संबंध में जब बैंक के ब्रांच हेड पवन धर से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग गेट पर हंगामा कर रहे थे, जिन्हें बैंक के सुरक्षागार्ड ने बाहर किया.

ब्रांच हेड ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. गोलबाजार थाना टीआई संदीप चंद्राकर ने बताया कि दोपहर में बैंक मैनेजर से झूमाझटकी की सूचना पर थाना से स्टाफ गया था, पैसे नहीं होने पर हंगामा की बात थी, हालात पर काबू पा लिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, छत्तीसगढ़, रायपुर, जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक, Demonetisation, Demonetisation Impact, Chattisgarh, Raipur, Jammu And Kashmir Bank