रायपुर: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी को ACB ने आंध्रप्रदेश के गुंटूर से गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर लाया जा रहा है, जहां कोर्ट में पेश किया जायेगा. अशोक चतुर्वेदी पर पद में रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस EOW दर्ज किया था.
EOW की ओर से केस दर्ज होने के बाद अशोक चतुर्वेदी ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उसके बाद से अशोक चतुर्वेदी फरार चल रहे थे. ACB को चतुर्वेदी के गुंटूर में होने की सूचना मिली. इसके बाद एक टीम बनाकर भेजा गया और गिरफ्तारी में ACB को सफलता मिली.
EOW ने जो मामला दर्ज किया है, उसमें टेंडर प्रक्रिया में जालसाजी कर करोड़ों रूपए की अनियमितता शामिल है. अशोक चतुर्वेदी को 2022 में सरकार ने उनके मूल विभाग भेज दिया था. पाठ्य पुस्तक निगम के जीएम पद से हटाये जाने के बाद वे हाईकोर्ट चले गए. हाई कोर्ट ने उन्हें स्टे दे दिया था.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं