छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मनरेगा के तहत काम कर रहे दो गांवों के बीच झड़प और मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक यह मारपीट घोघोपुरी और पेवरो गांव के बीच हुई है. काम करने वाले लोगों ने एक दूसरे पर काम करने वाले औजारों से हमला किया. बताया जा रहा है इस घटना में बड़ी संख्या में मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की सीमा को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ था जोकि बाद में हाथापाई में तब्दील हो गया.
बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Video:छत्तीसगढ़ : BJP नेताओं को महंगा पड़ा क्वारंटाइन सेंटर का दौरा,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं