विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2018

कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले BJP विधायक के विवादित बोल, लड़कियां बंद करें ब्वॉयफ्रेंड बनाना, फिर...

मध्य प्रदेश की गुना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पन्नालाल ने फिर से एक बार विवादित बयान दिया है.

कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले BJP विधायक के विवादित बोल, लड़कियां बंद करें ब्वॉयफ्रेंड बनाना, फिर...
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी विधायक पन्नालाल ने फिर दिया विवादित बयान
'लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड बनना बंद कर देंगी, तो अत्याचार होना बंद हो जाएगा'
मध्य प्रदेश की गुना विधानसभा सीट से विधायक हैं पन्नालाल
गुना: मध्य प्रदेश की गुना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पन्नालाल ने फिर से एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियां अगर ब्वॉयफ्रेड बनना बंद कर देंगी तो उनपर अत्याचार होना बंद हो जाएगा. पन्नालाल शाक्या ने इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर भी विवादित बयान दिया था और कहा था कि विराट ने भारत से बाहर जाकर शादी की है, जिससे ये पता चलता है कि भारत के लिए उनके दिल में मान नहीं है और वो राष्ट्र भक्त नहीं है. गुना शासकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को कल शाम संबोधित करते हुए शाक्य ने कहा, ‘‘लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड क्यों बनाती हैं? उन्हें ब्वॉय फ्रैंड नहीं बनाना चाहिए. अगर वह यह करना बंद कर दे तो उन पर अत्याचार नहीं होंगे.’’ 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की इटली में शादी पर विवादित बयान देने वाले विधायक के बयान से BJP का किनारा 

पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि लड़कों को भी गर्ल फ्रैंड नहीं बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक टीवी चैनल ने मुझसे हाल ही में सवाल किया था कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उसके विषय में आप क्या कहना चाहोगे. इस पर मैंने उसको जो जवाब दिया था, वही आपको बताया है. इसके अलावा, शाक्य ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह विदेशी परंपरा है.

यह भी पढ़ें: BJP विधायक के बिगड़े बोल, विराट-अनुष्का के इटली में शादी करने पर दिया यह बयान

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे भारतीय दर्शन में महिला का बहुत सम्मान होता है और महिला दिवस हम एक वर्ष में चार बार मनाते हैं. चार बार उनकी पूजा करते हैं.’’ इससे पहले पिछले साल दिसंबर में वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी करने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. 

VIDEO: विराट की 'देशभक्ति' पर सवाल उठाने वाले विधायक के बयान से BJP ने पल्ला झाड़ा
शाक्य ने कहा था कि विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है. भारत की भूमि की विराट लिए कोई मान नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com