विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

रसोई में छिपकर बैठा था 4 फीट लंबा कोबरा, सपेरे ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

सागर के मकरोनिया स्थित एक घर में कोबरा प्रजाति का एक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिसने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

रसोई में छिपकर बैठा था 4 फीट लंबा कोबरा, सपेरे ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
घर में 4 फीट लंबा कोबरा मिलने से मचा हड़कंप
सागर:

मध्य प्रदेश के सागर में मकरोनिया स्थित एमपीईबी कॉलोनी में एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके घर में एक सांप के होने का पता चला. यह सांप घर की रसोई में छिपकर बैठा था, जिसके बाद सांप को बाहर निकालने के लिए सपेरे अकील बाबा को बुलाया गया. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर घर से बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया. 

"लव जिहाद नहीं, हम प्यार करते हैं" : राजस्थान से भागी समलैंगिक छात्रा-टीचर का वीडियो वायरल

रसोई में छिपकर बैठा था सांप

सपेरे अकील खान बाबा ने बताया कि एमपीइबी कॉलोनी में एक घर की रसोई में सांप होने की सूचना उन्हें दी गई, जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप कुंडली मारकर रसोई में छिपा बैठा है, जिसके बाद उन्होंने सांप को भागने का मौका दिए बिना ही उसे दबोच लिया.

धार-झाबुआ : हत्या, लूट, डकैती सहित 11 मामलों में लिप्त  45 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

4 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप


बाबा के अनुसार सांप साढ़े तीन-चार फीट लंबा और कोबरा प्रजाति का था. इस प्रजाति के सांप काफी घातक जहरीले होते हैं, इस सांप के कांटने पर अगर समय पर व्यक्ति को इलाज न मिले तो यह कुछ ही मिनटों में उसकी जान ले लेता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com