विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

दो दिन बाद ही अनिश्चित काल के लिये स्थगित हुआ मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र

दो दिनों में सदन में बमुश्किल 2 घंटे की कार्रवाई में छह विधेयक और अनुपूरक बजट शोर शराबे के बीच पारित हो गया.

दो दिन बाद ही अनिश्चित काल के लिये स्थगित हुआ मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

चार दिनों तक आहूत मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन बाद ही अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया. दो दिनों में सदन में बमुश्किल 2 घंटे की कार्रवाई में छह विधेयक और अनुपूरक बजट शोर शराबे के बीच पारित हो गया.

मंगलवार को सदन में मध्यप्रदेश आबकारी (संशोधन) विधेयक भी पारित हो गया जिसमें जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों से संबंधित मामलों में मृत्युदंड और आजीवन कारावास का प्रावधान है, पहले ऐसे मामलों में 10 साल तक की कैद का प्रावधान था. पिछले महीने मंदसौर और इंदौर में जहरीली शराब पीने से कम से कम 12 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने यह विधेयक प्रस्तावित किया था.

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मध्यप्रदेश विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

मंगलवार को ही नगर पालिका कानून संशोधन विधेयक, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक भी पारित हो गया. विधानसभा ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर हंगामे के बीच 4,587 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पारित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: